Live – देखें – Digital Post Office – जिले में डाक सुविधाएं अब हाईटैक हो गई हैं, पोस्टमैन मोबाइल फोन और आरआईसीटी मशीन के माध्यम से डाक पत्रों का वितरण करेंगे। ग्राहकों को डाक प्राप्त कराने पर उनके डिजिटल हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे, साथ ही ग्राहक घर बैठे पैसों का लेनदेन एक फोन कॉल पर कर सकेंगे। डिजिटल इंडिया की पांचवीं वर्षगांठ पर यह सुविधा शुरू की गई है, डाक अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया गया। – देखें – Live – Watch, Comment & Share
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान में डाक विभाग शामिल हुआ है। कागज, पत्रों पर मैनुअल कार्य को पीछे छोड़ अब विभाग ऑनलाइन और डिजिलट पद्धति पर आगे बढ़ गया है। एक जुलाई 2015 को डिजिटल अभियान का शुभारंभ हुआ था। इसकी पांचवीं वर्षगांठ पर करनाल के डाक विभाग को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।
जिलेभर के डाकियाओं को मोबाइल फोन मुहैया कराए गए हैं, जो पत्रों का वितरण करते समय प्रत्येक डाक को ऑनलाइन अपलोड करेंगे, साथ ही ग्राहक तक डाक पहुंचाने पर उनके डिजिटल हस्ताक्षर भी मोबाइल फोन पर कराएंगे। इस कवायद से लोगों को समय पर डाक मिलेंगी और उनके पत्र इधर उधर भी नहीं हो सकेंगे।
इतना ही नहीं डाक विभाग की आईपीबी सुविधा के तहत डाक ग्राहक एक फोन कॉल पर घर बैठे पैसों का लेनदेन कर सकेंगे। जरूरत होने पर डाकिया खुद ही ग्राहक के घर पैसा पहुंचा देगे, लेकिन इसके लिए ग्राहकों को आईपीबी में खाता अवश्य खुलवाना होगा।