राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को स्थानीय कर्ण स्टेडियम में धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार बतौर मुख्यातिथि प्रात: 8 बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण क रेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह में पंहुचने से पहले मंत्री स्थानीय जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय के परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर जाकर, देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के करीब 4000 बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इनमें करीब 3500 बच्चे सामूहिक मास पीटी शो, डंबल लेजियम,मार्च पास्ट तथा शेष बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम में शामिल है। सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की गरिमा के अनुरूप देश भक्ति से ओत-प्रोत होंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर स्कूली बच्चे पिछले कई दिनों से पूर्वाभ्यास में जुटे हुए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की चयनित टीम 10 अगस्त को कर्ण स्टेडियम में आयोजित रिहर्सल में भाग लेंगी तथा 12 अगस्त को परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फु ल ड्रैस रिहर्सल होगी।
उन्होंने बताया कि जिला के साथ-साथ उपमंडल असंध, इन्द्री व घरौंडा में भी 15 अगस्त के मौके पर समारोह आयोजित किये जाएंगे, जहां संबंधित उपमंडलाधीश ध्वजारोहण करेंगे।