December 22, 2024
20731065_1827473553936320_1864350083_n

आख़िरकार करनाल में पिछले वर्ष हुई तीन जिगरी दोस्तों की हत्या करने का मुख्य आरोपी कप्तान दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया है ,लंबे समय से हरियाणा पुलिस कर रही थी कप्तान की तलाश

करनाल में पिछले वर्ष 8 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है या दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करनाल ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी कप्तान ने दिल्ली पुलिस के आगे कल प्री प्लान तरीके से सरेंडर किया है , पिछले साल करनाल में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में कप्तान था मुख्य आरोपी, इस कांड में करनाल के शिव कॉलोनी निवासी व जिम संचालक नरेश, नेशनल कबड्डी प्लेयर रह चुके गुलाब बस्तली और राजेश जानी की हत्या कर दी गई थी वही इससे पहले करनाल पुलिस इस तिहरे हत्याकांड में कप्तान के साथ शामिल व तीनों  जिगरी दोस्तों की मुखबरी करने वाले करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है वही तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार चल रहे मुख्य आरोपी व इनामी बदमाश कप्तान की तलाशी में हरियाणा पुलिस की कई टीमें पिछले 9 महीनों से लगी हुई थी !

पूर्व करनाल पुलिस अधीक्षक पंकज नैन के निर्देश पर सीआईए वन व टू की टीमों ने सोनीपत, रोहतक, दिल्ली व यूपी में दबिश दी थी, बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने उनके रिश्तेदारों पर भी विशेष नजर रखी हुई थी ! आठ दिसंबर को करनाल औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक दिनदहाड़े बदमाशों ने फॉर्चूनर कार में सवार सात लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, हमलावरों ने शराब कारोबारी राजेश जाणी, जिम संचालक नरेश व कबड्डी खिलाड़ी गुलाब की हत्या कर दी थी और गोली लगने से बस्तली निवासी मनोज व चांद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे !

सी एम करनाल में हुए इस तिहरे हत्याकांड से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे, करनाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रंगरूटीखेड़ा निवासी कप्तान सहित सात लोगों पर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया था ! हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक केपी सह ने कप्तान की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी, जो बाद में बढ़ाकर 1 लाख कर दिया था !

वही अब करनाल पुलिस दिल्ली पुलिस की स्पेसल सेल से संपर्क साधे हुए है हालाँकि ज्यादा जानकारी अभी करनाल पुलिस भी इस मामले में नहीं दे पा रही है लेकिन इतना जरूर पुलिस के अधिकारी बता रहे है की उनकी तरफ से कप्तान को करनाल जल्दी प्रोडक्शन वारेंट पर लाने की कोशिश की जाएँगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.