पर्यावरण दिवस का विशेष महत्व इसलिए होता है कि इस दिन का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ ही वातावरण से कार्बनडाईआक्साइड व अन्य जहरीली गैस ग्रहण कर जीवनदायिनी स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाने में मदद करते हैं।
इस महत्व को समझते हुए पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवा समिति आश्रम में पौधारोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे के ट्री गार्ड लगाए गए। एसोसिएशन के प्रधान हरमिंदर सिंह जी ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष भारी मात्रा में पौधारोपण किया जायेगा और उन पौधों की देखरेख भी की ।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित हो और हमें जीवनदायिनी आक्सीजन निर्बाध रूप से मिलती रहे।इस अवसर पर हरमिंदर सिंह , रोहित कुमार , शाम सूंदर सचदेवा, राजिंदर मादान, जसबीर , कृष्ण बेदी , साहिल विक्रम अरुण सुधीर, राजेश शर्मा , टिंकू, विकास ढींगरा, विक्की सग्गू , आदि मौजूद थे।