December 23, 2024
Haryana Vidhan Sabha Session

Haryana Health Minister Anil Vij addressing to media during Vidhan Sabha Session in Chandigarh on Wednesday, March 30 2016. Express photo by Jasbir Malhi

अम्बाला : देश भर में हुई कांग्रेस की हार पर बोले हरियाणा के मंत्री अनिल विज , राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठा प्रचार करने के लिए मांगे देश के साथ साथ नरेंद्र मोदी से माफ़ी , हरियाणा में कांग्रेस की फुट पर भी विज का ब्यान सभी कांग्रसी एक दुसरे की हार से हुए खुश। विज ने सिद्धू पर भी टिप्पणी की और कहा राहुल के अमेठी से हारने के बाद संन्यास लेने का ब्यान देने वाले सिद्धू संन्यास लेंगे या नहीं ये देखने वाली बात।

राहुल गांधी द्वारा हर के बाद इस्तीफे की पेशकश पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा ये अब इनके इंटरनल मामले है, इसपे हम कुछ नही कहना चाहते, कि वो इस्तीफ़ा दें या ना दें । विज ने कहा अलबत्ता राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठा प्रचार करने के लिए देश के साथ साथ राहुल गाँधी से माफ़ी मांगे।

कांग्रेस के नेताओं द्वारा अशोक तंवर को पद से हटाए जाने और उनकी हार से खुश होने पर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि कांग्रेस के लोग तो बहुत खुश है , सुरजेवाला खुश है की भूपिंदर सिंह हुड्डा को सबक सिखा दिया । भूपिंदर सिंह हुड्डा खुश है किअशोक तवर हार गया । अशोक तवर खुश है कि राहुल गांधी हार गया । कुल मिलकर कांग्रेस में तो खुशियां मनाई जा रही है कि सबको उखाड़ दिया।

देश भर में नवजोत सिद्धू द्वारा अपने प्रचार में मोदी को बॉउंड्री पार गिरने के बयानों पर विज ने सिद्धू को घेरा और कहा कि नवजोत सिंह सिधु को तो सभी ने रिजेक्ट कर दिया। उनका राजनीति में कोई स्थान नही रहा और उनका कोई बोलने का मतलब नही रहा । विज ने चुटकी ली और कहा कि वो कहते थे कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार जाएंगे तो वो सन्यास ले लेंगे , अब देखते हैं वह क्या करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.