करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र राणा को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई कि सै0-12 करनााल में संडे मार्किट के पिछे कुछ लोग हथियारों के साथ मौजुद हैं, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुचना मिलते ही निरीक्षक दीपेन्द्र राणा द्वारा ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर उपरोक्त स्थान के लिए रवाना किया गया।
ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने संबंधीत स्थान पर पहुंचकर योजनाबद्व तरीके से घेराबंदी करके छापामारी की और वहां पर मौजुद तीनों आरोपीयों….. 1. जसविन्द्र सिंह पुत्र विजयपाल, 2. गुरमेल सिंह पुत्र सज्जन सिंह वासीयान गगसीना थाना घरौंडा जिला करनाल और 3. शभुनाथ पुत्र गंगूराम वासी गौरी बाड़ा थाना जैनपूरा जिला अम्बेडकर नगर यु.पी. को धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपीयों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मुकदमा नं0- 419/23.05.19 धारा 398,401 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से मौके पर दो अवैध देषी पिस्तौल जो लोडिड थी और एक टार्च व एक मोटर साईकिल बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.19 को तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर दिनांक 27.05.19 तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि उस स्थान पर कुन्जपुरा रोड़ करनाल पर स्थित एक निजी हस्पताल के संचालक डाक्टर को हथियारों सहित लुटने की योजना बना रहे थे। महेन्द्र सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपीयों से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वे अवैध हथियार कहां से लेकर आए और इस योजना में उनके साथ ओर कौन शामिल था। इससे अलग ओर कौन-कौन उनके निषाने पर था या इससे पूर्व भी क्या वे किसी को अपना षिकार बना चुके हैं।