करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से फरार कैदी को सीआईए-2 टीम ने उसी के घर असंध के मर्दान खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। कैदी फरार होने के 14 मई को अपनी पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि कैदी हरिजिंद्र असंध के गांव मर्दान खेड़ा का रहने वाला है।
हरिजिंद्र को तीन किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था और इसी मामले में वह दस साल की सजा काट रहा था। शुगर की बीमारी के कारण कैदी हरिजिंद्र की जेल में तबीयत बिगड़ गई थी। 18 अप्रैल को कैदी को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया।
इसका इलाज मेडिकल कॉलेज की चौथी बिल्डिंग पर वार्ड नंबर-2 में चल रहा था। इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी एचसी सतबीर सिंह, सिपाही मोहित व सिपाही रोहित तैनात थे। पेशाब करने का बहाना लगाकर एक मई को यह कैदी मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया।
वह करनाल रेलवे स्टेशन पर गया वहां से दिल्ली गया। दिल्ली में कई दिन गुरुद्वारे में रहा। 14 मई की रात को वह अपने घर आया था तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की लगी थी चार टीमें, तीन पुलिस कर्मचारियों पर है मामला दर्ज
कैदी हरिजिंद्र को पकड़ने के लिए पुलिस की सीआईए सहित चार टीमें लगी हुई थी। जिन्होंने कैदी की रिश्तेदारी में कई जगह छापा मारा था। इस मामले में तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज है।