करनाल जिले के दो बड़े प्राइवेट शिक्षा संस्थानों पर सीबीआई की दो टीमों ने एक साथ सोमवार शाम को दबिश दी ! जिससे मंगलवार को पूरे जिले के प्राइवेट संस्थानों में हड़कंप मच गया !
हर कोई यह जानना चाहता था कि सीबीआई ने किन संस्थानों पर दबिश दी है। हालांकि उन संस्थानों का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन उन संस्थानों के मालिक सीबीआई की टीम आने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं ! सीबीआई की टीमों ने दोनों संस्थानों के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं !
हिमाचल प्रदेश में 250 करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है ! इस मामले में सोमवार को सीबीआई की टीमों ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित 22 निजी शिक्षा संस्थानों पर रेड कर उनके दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं ! किस शिक्षण संस्थान में सीबीआई की टीम आई और रिकॉर्ड ले गई, इस बारे में पुलिस, प्रशासनिक तथा सीआईडी की टीम जानकारी करने में जुटी रही, लेकिन इनको भी कानोकान पता नहीं चल सका !
ये है मामला
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग की जांच में पता चला है कि निजी शिक्षा संस्थान फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिमला के अधिकारियों की मिली भगत से छात्रवृत्ति के करीब 250 करोड़ रुपये डकार गए हैं ! क्योंकि 2013-14 और 2016-17 तक 924 निजी संस्थानों के विद्यार्थियों को करीब 210 करोड़ रुपये और 18682 सरकारी संस्थानों के विद्यार्थियों को 56.35 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति के लिए दिए थे !