December 23, 2024
2 (1)
हरियाणा राज्य कर्मचारी महासंघ 21 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगा। यह निर्णय बस अड्डा परिसर में हरियाणा राज्य परिवहन कर्मचारी संघ के कार्यालय में हुई संघ की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता महिंद्र सिंह नरवाल ने की। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नौ जून को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात की गई थी। इस वार्ता में कई मांंगों को लागू करने पर सहमति बनी थी, लेकिन सरकार की ओर से विश्वासघात करते हुए एक भी मांग आज तक लागू नहीं की गई। प्रदेशभर के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। 21 अगस्त को विधानसभा कूच में हजारों कर्मचारी शामिल होंगे।

इस मौके पर हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी में गोपाल कृष्ण को प्रधान चुना गया है। पवन जोगी, प्रभु शंकर और शशि भास्कर को उपप्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुरिंद्र दून को सचिव, पवन कुमार, यशपाल और सुमेर चंद को सह सचिव का कार्यभार दिया गया। विनोद जिंदल को कोषाध्यक्ष, संदीप मान को संगठन मंत्री, रणबीर सिंह को मुख्य सलाहकार व कांता शर्मा को सलाहकार बनाया गया है। पदाधिकारियों को फूल मालाएं डालकर अभिनंदन किया गया। बैठक में महेंद्र सिंह नरवाल, कृष्ण्ण गोपाल, संदीप मान, सतविंद्र सिंह, सुमेर चंद, सुरिंद्र कुमार, यशपाल, प्रभु शंकर, पवन कुमार, पवन जोगी, विनोद जिंदल, कांता शर्मा व शशी भास्कर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.