करनाल: लोकसभा चुनाव को लेकर करनाल में सुरक्षा वयवस्था कड़ी, पुलिस कर्मी नाके लगाकर कर रहे है वाहनो की चैकिंग ,शाम 6 बजे थमा चुनाव प्रचार थमा ।
लोकसभा चुनाव शांति प्रिय ढंग से करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट , शाम 6 बजे चुनाव प्रचार के थमते ही शहर में जगह जगह पर पुलिस द्वारा नाके लगाकर वाहनो की चैकिंग की शुरू , पुलिस ने शहर की सुरक्षा वयवस्था कड़ी कर दि है ,हर आने जेन वाले वाहन कि तलाशी ली जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे ।
पुलिस के जवानो करनाल जिले में अलग अलग जगहों पर इस समय तैनात है । पुलिस का साफ तोर पर कहना है कि वह शहर में किसी भी तरह कि अप्रिय घटना नहीं होने देगी यहाँ तक कि अगर किसी गाड़ी में शराब या पचास हजार रूपये से अधिक नकदी पायी जायेगी तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई होगी और शांति पूर्व तरिके से चुनाव करवाया जाएगा ।