श्री राम गलोबल स्कूल में मदर डे हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने अपनी मां को समर्पित नृत्य, नाटिका प्रस्तुत की। कविताएं पढ़ मां की ममता का बखान किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरिंद्र कक्कड़ ने कहा कि मदर डे मां को विशेष सम्मान देने का दिन है। एक मां का जीवन अपने बच्चों के चेहरों पर खुशी और उनकी सलामती के लिए दुआएं करने में बीतता है।
उन्होंने कहा कि मां का प्यार एक अनमोल खजाना है, जो बच्चों को मां के जीवन के दौरान ही मिलता है। प्रिंसिपल प्रभा गुप्ता ने मां का महत्व बताते हुए कहा कि मां ही बच्चे की पहली पाठशाला होती है। हमारा कर्तव्य है कि हम बड़े होकर काबिल बनकर अपनी मां के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर हिमानी, प्रीती, प्रियंका, पूजा व मनीष आदि मौजूद रहे।