द मिलेनियम स्कूल करनाल में मदर डे समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बच्चों ने हरियाणवी, पंजाबी व फिल्मी गीतों पर डांस कर समा बांधा। बच्चों ने कविताओं के माध्यम से भी मदर डे सेलिबे्रट किया। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ कई फिल्मी गानों पर नृत्य भी किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंची बच्चों की माताओं ने भी कैटवॉक कर खुशी के पल बिताए।
स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना लाठर ने कहा कि मां ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चों को अध्यापक से पहले वह सभी गुण प्रदान करती है, जिसकी उसे आवश्यकता होती है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन कुणाल भादू ने भी सभी अध्यापकों व अभिभावकों को मदर डे की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह दिन माताओं को समर्पित करते हुए पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में आई हुई माताओं की कई प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली माताओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।