January 11, 2026
20632347_1823230394360636_1245990968_n (1)

करनाल बाल पबाना रुट पर हरियाणा रोडवेज़ बस कंडक्टर पर गांव बाल रांगड्डान बस स्टॉप पर 8-9 युवकों ने बोला जानलेवा हमला ,घायल कंडक्टर राम निवास इसी रुट के गाँव के रहने वाला है। करनाल से बाल पबाना के रुट पर चलने वाली बस का कंडक्टर है ,बस जैसे ही आज पहर करीब पौने चार बजे वाह पहुँची ओर कंडक्टर व ड्राईवर नीचे उतर चाय पीने लगे तभी वाह खड़े 8-9 युवकों ने कंडक्टर से कहा सुनी शुरू कर दी और फिर उसे बुरी तरह से पीटकर युवक वाह से फरार हो गए

जिसके बाद घायल कंडक्टर को घरौंडा के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ से उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है ,वही घायल कंडक्टर ने मुनक चौकी में इसकी शिकायत भी दे दी है ! मिली जानकारी के अनुसार मामला इसी रूट पर लड़की से छेड़खानी से जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.