December 22, 2024
20632648_1823047514378924_459366770_n

जाम मुक्त अभियान की शुरुआत ,करनाल के मुख्य चौक व रास्तो पर लगने वाले जाम की समस्या से अविलंब निदान हेतु करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ ने ‘जाम मुक्त करनाल” अभियान चलाया है ,यह अभियान अगले 1 महीने तक चलेगा ! इस अभियान का नेतृत्व करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ टीम द्वारा शहर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है ! देखें हमारे साथ अभियान की शुरुआत  का पहला लाईव वीडियो और ज्यादा से ज्यादा करे शेयर –

शहर वासियों की माने तो लोगों द्वारा ही कुछ कारो व वाहनों की सही जगह और सही तरीके से पार्किंग न करने के कारण उन्हें घंटों जाम से जूझना पड़ता है ! बच्चों के स्कूल ,लोगों के ऑफिस जाने में और लोगों के दैनिक कार्य में इस जाम की समस्या से बहुत परेशानी हो रही है ! यहाँ तक की जाम के कारण कई दुर्घटनाएं घटी रही हैं और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, यह जाम की समस्या भी स्मार्ट सिटी के लोगों के विकास में बाधक बन रही है !करनाल के मुख्य चौराहे और रास्तो पर वाहनों को आड़े-तिरछे लगाने वाले नागरिको से करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ अपील करता है कि आपके ऐसा करने से दुसरे लोगो को परेशानी होती है, कृपया वाहन को सही तरीके से सही जगह पार्क करे और इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.