एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर डे समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए हिंदी व पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है, मांवां ठंडियां छावां, मुझे माफ करना ओम साईं राम, मैय्या यशोदा ये तेरा कन्हैया
आदि गीतों पर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
वहीं माताओं ने भी मंच पर अपने बच्चों संग रैंप वॉक व हिंदी व फिल्मी गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में माताओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया। जिसमें पेंटिंग, रंगोली आदि शामिल थी। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने कार्यक्रम में आई हुई सभी माताओं को मदर डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन माताओं के सम्मान के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि हम सबको अपने बच्चों में माताओं के प्रति आदर भाव की भावना पैदा करनी चाहिए। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता ने भी आए हुए सभी अभिभावकों को मदर डे की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जसबीर सिंह, इति सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।