January 7, 2025
bjp-new-office-2

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सैक्टर-14 स्थित कृष्णा मंदिर के नजदीक श्री राधा-कृष्ण वाटिका में जिला करनाल लोकसभा चुनावी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, करनाल लोकसभा के संयोजक एवं विधायक भगवान दास कबीरपंथी, राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज सहित सभी भाजपा कार्यकत्र्ताओं की उपस्थिति में हवन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया ने हवन में आहुति डाली। उन्होंने हवन के बाद कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि करनाल की जनता से उन्हें जो मान-सम्मान मिल रहा है, वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया ने कहा कि करनाल की जनता का जो प्यार और स्नेह उन्हें मिल रहा है, वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे।

इस मौके पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, वरिष्ठ नेता अशोक सुखीजा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, सुभाष चन्द्र, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर सिंह नैन, बृज गुप्ता, भारत भूषण कपूर, संतोष अत्रेजा, कृष्ण गर्ग, अशोक मदान, सतीश कालड़ा, ओमप्रकाश अरोड़ा, पार्षद वीर विक्रम कुमार, नरेंद्र पंडित, कुलदीप शर्मा, सुभाष कश्यप, अशोक जैन, नरेंद्र गौरसी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण लाठर, महामंत्री योगेंद्र राणा, महामंत्री राजबीर शर्मा, सतीश पोसवाल, जगदेव पाढ़ा, गुरविन्द्र सिंह, सोहन सिंह राणा, जसबीर राणा बाहरी, ईलम सिंह, संजय राणा, दिग्विजय सिंह, विनय पोसवाल, सरपंच गोंदर देवेंद्र राणा, नरूखेड़ी के सरपंच नरेंद्र चौधरी, ब्रास के कर्मचंद, कुलदीप सरपंच, गोपाल सरपंच, बंसीलाल सरपंच कलामपुरा, बस्तली सरपंच प्रदीप, गुल्लरपुर सरपंच विनोद, प्यौंत सरपंच राजपाल, सतपाल राणा सांभली सहित सभी कार्यकत्र्ता एवं भाजपा पार्षद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.