December 23, 2024
20624665_1480595518693339_109591712_n
भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोला हुआ है पिछले लम्बे अरसे से किसान अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे है ! आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो किसानो ने बीजीपी सरकार के खिलाफ और उन्हें उनका वादा याद दिलाने के लिए सीएम सिटी करनाल में अर्धनग्न होकर शहर में प्रदर्शन किया !
करनाल के छोटू राम चोक से प्रदर्शन शुरू करते हुए पुरे शहर से होते हुए गाँधी चोक पहुंच कर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर बीजीपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ! किसानो का कहना है की आज बीजीपी सरकार सत्ता में है कल वह सत्ता में नही थी तो स्वामी नाथन की रिपोर्ट को लेकर इसी प्रकार बीजीपी सरकार के मंत्री प्रदर्शन करते थे और आज सत्ता में आता ही सब भूल गए
किसानो ने बताया की 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पुरे देश में किसान अपनी गिरफ्तारिय देगे ! भाजपा सरकार ने सत्ता से पहले किसानो के लिए स्वामी नाथन रिपोर्ट और कर्ज माफी की मांग को पूरा करने का वादा किया था और आज सत्ता में आते ही सरकार अपना वादा भूल गई ! प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की जेल भरो आन्दोलन के तहत एक यात्रा निकाली गई थी जिसके माध्यम से गाव गाव शहर में जाकर किसानो को जागरूक किया जा रहा जिसका
आज अंतिम पड़ाव करनाल में था और जिसके बाद हमने अर्धनग्न होकर शहर भर में प्रदर्शन किया हैऔर मोजुदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है की सरकार हमारी मांग को सुने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.