January 7, 2025
INLD-JJP-TAU-DEVI-LAL-JAYANTI-6

देश के उप प्रधानमंत्री रहे ताऊ देवीलाल की पुण्य तिथि के अवसर पर जननायक जनता पार्टी व इनेलो ने उनकी प्रतिमा के समक्ष हवन किया व अलग अलग हवन के बाद ताऊ देवीलाल अमर रहे के नारे लगा लगाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रधांजलि दी ! वरिष्ठ नेता जय प्रकाश कंबोज की अध्यक्षता में सर्व धर्म प्राथना भी इस मौके पर हर वर्ष की भांति की गई , इस मौके पर जिला प्रवक्ता यशकरण राणा ने कहा कि ताऊ देवीलाल किसानों के मसीहा थे !

उन्होंने हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रसर किया। जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं , वही दूसरी तरफ इनसो युवा विंग जिला अध्यक्ष उत्तम घणघस, युवा प्रदेश संगठन सचिव अमनदीप चावला सहित कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित रहे !

वही जेजेपी से पहले इनेलो द्वारा भी ताऊ देवी लाल चौक पर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए !

गौरतलब है कि पहले इनेलो के बैनर के नीचे सभी नेता व कार्यकर्ता हर साल पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की आज 6 अप्रैल को पुण्यतिथि मनाते थे लेकिन इस साल इनेलो पार्टी के दो टुकड़े हो गए एक इनेलो व दूसरा जेजेपी ! दोनों के अलग अलग होने से दोनों ही पार्टियों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है हरियाणा की राजनीति में !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.