January 8, 2025
sanjay-madaan-1

करनाल कर बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट संजय मदान ने अपने प्रतिद्धंदी कमल ढींगरा को 17 वोट से हराकर जीत हासिल की !

मिली जानकारी अनुसार संजय मदान को 67 वोट मिले, जबकि 50 वकीलों ने कमल ढींगरा को वोट दी ! इसके अलावा सचिन हंस उपाध्यक्ष, सुरेंद्र भारती सचिव तथा सुमित बठला सह सचिव चुने गए ! वकीलों ने फूल मालाएं डालकर प्रधान और अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया ! समर्थकों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए खुशियां भी मनाई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.