आम आदमी पार्टी के करनाल लोकसभा अध्यक्ष डा. बालकृष्ण कौशिक ने कहा कि खुद को देश के चौकीदार कहने वाले लोगों के चेहरे से झूठ का नकाब उतर गया है। ये लोग चौकीदार नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े ठग हैं। परिवहन विभाग में हुए महाघोटाले का खुलासा होने से भाजपा नेताओं की सच्चाई सामने आ गई है। डा. बालकृष्ण कौशिक गुरुवार को आप के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि घोटाले की गंभीरता देखते हुए कोर्ट में मुकदमा चलाने की इजाजत मिल गई है। गुरुग्राम की जिला अदालत में दो मुकदमे दायर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विडंबना है कि खुद को देश व प्रदेश की सम्पत्ति का रक्षक व चौकीदार घोषित करने वाले लोगों का घोटाले से सीधा संबंध है। इन लोगों ने देश के संविधान व कानून का उल्लंघन करते हुए जनता से विश्वासघात किया है।
इस महाघोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय परिवहन कार्यालय, हरियाणा सीएम कार्यालय, परिवहन मंत्री कार्यालय तथा दिल्ली और केंद्र सरकार के बड़े-बड़े अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है। उन्होंने कहा कि आरोपी वारंट जारी होने के बावजूद कोर्टे में पेश नहीं हो रहे हैं।
इन लोगों पर आर्थिक लाभ के लिए धोखा देने व साजिश रचने के आरोप हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल के लोकसभा अध्यक्ष रणबीर आर्य, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र राठी, राजिंद्र सिंह, विजय सिंह, जेके साहनी, प्रदीप, प्रवीण, ओमप्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा, प्रिंस सामरा, गौरव कुमार, नरेंद्र व ब्रिजपाल मौजूद रहे।