January 8, 2025
aap-03-april-image-4
  • चौकीदार का खुट्टा पाडेंगे बेरोजगार- जयहिन्द
  • आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली में काम किये वही है आप” का घोषणा पत्र – जयहिन्द

करनाल | आज आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द मुख्यमंत्री खट्टर के शहर करनाल में  लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में खट्टर सरकार पर जमकर बरसे | सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मन्त्र व करनाल लोकसभा के संभावित चुनावी मुद्दों पर चर्चा की व कार्यकर्ताओं में लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा ।

प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चौकीदार मुख्यमंत्री खट्टर का शहर होते हुए भी करनालवासी आज तक बदहाली में जीवन जी रहे है | आज तक कालोनियों न बिजली पहुंची है न पानी – सीवरेज की व्यवस्था है | एक मात्र कल्पना मेडिकल कॉलेज है वो भी खस्ता हालत में है | सरकारी स्कूल जर्जर हालातों में है | गावों में तो दूर शहर के सिविल हस्पतालों में न दवाइयां है न डॉक्टर है | खुद 50 करोड़ के हेलिकॉप्टर में चौकीदार बने फिर रहे है | भाजपा के चौकीदारों का ध्यान सिर्फ युवाओं के रोजगार खाने में , रेती खाने में , पहाड़ खाने में , खदान खाने में है ।

भाजपा के नेता व मंत्री जनता के बीच अपना मेनिफेस्टो पढ़ दे आम आदमी पार्टी चंदा इकट्ठा करके एक लाख का इनाम देगी । प्रदेश में रोजगार, बिजली , पानी , स्कूल-अस्पताल, किसान के मुद्दे होने चाहिए ।भाजपा के चौकीदारों पर अबकी बार बेरोजगार भारी पड़ेंगे ।जनता का पेट नारों से नही भरता, रोजगार चाहिए ।भाजपा ने जनता को सिर्फ जुमले दिए है चाहे वो रोजगार को लेकर हो, 15 लाख को लेकर हो या स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने को लेकर हो ।भाजपा ने समाज को धर्म – जाति के नाम पर तोड़ा है ।

अब सेना के नाम पर राजनीति कर रहे है ।हमारे शहीदों की चिताएं ठंडी भी नहीं हुई थी,सारा देश युद्ध की तैयारी कर रहा था तब भाजपा वाले बूथ पर जाने की तैयारी कर तब भाजपा वाले बूथ पर जा रहे थे ।देश व समाज को बचाने के लिए भाजपा का खुट्टा पाड़ना जरूरी है और आम आदमी पार्टी ही इनका खुट्टा पाड़ सकती है ।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि “आप” घोषणाये नही काम करती है |  आम आदमी पार्टी न 15 लाख देगी न 72 हजार बल्कि बेहतर सरकारी स्कूल –अस्पताल , सस्ती बिजली , फ्री पानी , किसान की फसल का उचित मूल्य, फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देगी | आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर हरियाणा में लोकसभा व विधान सभा चुनाव लड़ेगी और आप के क्रांतिकारी कार्यकर्ता दिल्ली में किये कामों को डोर-टू – डोर प्रचार –प्रसार अभियान के दौरान हर घर तक लेकर जायेगी | अगर जनता को काण्ड चाहिए तो बीजेपी को और काम चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दे |

 इस मौके पर  प्रदेश प्रवक्ता पंडित ओम नारायण, सोएब आलम, लोकसभा अध्यक्ष बी के कौशिक , लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू, करनाल जिला अध्यक्ष अमित , राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल पांचाल   अजय शर्मा, पानीपत जिला अध्यक्ष राम रत्तन शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष पिंकी सभी विधान सभा के संगठन मंत्री, अध्यक्ष , सचिव , व्यापरमंडल के पदाधिकारी , किसान सैल के पदाधिकारी, महिला विंग की सभी सदस्य, मंडल अध्यक्ष , पोलिग स्टेशन इंचार्ज,बूथ अध्यक्ष सहित करनाल लोकसभा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.