पंचायत नई अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में रजनीश चौधरी को सर्वसम्मति से दो वर्षों के लिए प्रधान चुना गया। रजनीश चौधरी पांचवी बार प्रधान बने हैं और लगातार तीसरी बार प्रधान बनाए गए हैं। मीटिंग में चंद्रप्रकाश टक्कर ने रजनीश चौधरी का नाम प्रधान पद के लिए रखा।
इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए उन्हें प्रधानगी सौंपी। इस अवसर पर प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि अनाजमंडी में काम करने वाले आढ़तियों की सभी समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। आढ़ती मिलजुल काम करेंगे। इससे पूरे प्रदेश और देश में करनाल की अनाजमंडी की पहचान बनेगी।
इस अवसर पर गजे सिंह, जिले सिंह, बिजेंद्र गुप्ता सरपंच, रघुबीर सिंह खारा, राकेश चौधरी, राजकुमार सिंगला, राजेश कुंडू, राजिंद्र गुप्ता, राजेश अरोड़ा, विनय गोयल, नरेंद्र गोयल, चंद्रप्रकाश टक्कर, नरेश गुप्ता, राजेश गोयल, राकेश गर्ग, मनीष गोयल, हीरालाल, मुकेश, दीपक आनंद, दतराज, आनंद गोयल, अमित, सुशील पंडित, राम सिंह, विनोद मनचंदा, धर्मपाल गुप्ता, सुभाष, रोबिन, सुमित चौधरी व नवीन मित्तल मौजूद रहे।