December 22, 2024
Lord Shri Jagannath Promotions Committee holi 4

भगवान श्री जगन्नाथ प्रचार समिति की ओर से होली महा महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 13 में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली। भजन गाकर भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया गया। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। संपूर्ण
कार्यक्रम समिति के चेयरमैन गोवर्धन हरिदास की देखरेख में हुआ।

भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग और फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर गोवर्धन हरिदास ने हमें राधा रानी तेरे नाम का सहारा, हरीनाम की बूटी पिया करो हर पल मस्ती में जिया करो तथा वृंदावन आज मची होरी वृंदावन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर करने के साथ-साथ झूमने पर मजबूर किया।

रमन शर्मा ने मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा व मेरे बांके बिहारी का दरबार बड़ा सोना है भजन गाए। मुख्य अतिथि के रूप में एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूटस के चेयरमैन कैलाश गोयल तथा जेबीडी के सीएमडी भारत भूषण कपूर अति सम्मानित अतिथि के रूप में पहुंचे।

विशेष आमंत्रित अतिथि ओपीएस विद्या मंदिर के चेयरमैन अविनाश बंसल, पालीवाल एक्सपोर्ट पानीपत की निदेशक विजयलक्ष्मी पालीवाल, नव चेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी डा. मनोज गुप्ता, गौरी एग्रो से गगन गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील गुप्ता तथा नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर धीरज कुमार रहे।

इस अवसर पर अदिति देवी, साहिल शर्मा, देविका शर्मा, कृतिका शर्मा, ख्वाहिश चौधरी, डा. अरूण चोपड़ा, रवि गनोत्रा,  विकास अरोड़ा, इंदुलेखा शर्मा, लोकेश शर्मा, संजना रस्तोगी, लव खरबंदा, रीतिका गुप्ता, पुष्पा गुप्ता व यतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.