December 23, 2024
20562884_1493642884030987_1818400127_n

 करनाल के सैक्टर सात मार्केट में एक करियाने की दूकान बारिश व निर्माण कार्य के कारण गिरी गई जिसमें एक बच्ची सहित तीन की मौत, पुलिस व् प्रशासन पूरी तरह से लगा रहा रेस्क्यू ओपरेशन में। आज करनाल के सेक्टर सात में एक दुकान बारिश व दूकान में चल रहे निर्माण कार्य के चलते ढह गई जिसमें एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गई !

घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन फायर बिर्गेड व पुलिस सहित सब मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगो को बाहर निकाला और उन्हें कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया जहा पर 1 बच्ची व दो लोगों की मृत्यु हो गई !

दूकान में रिपेयर का काम चल रहा था और मजदूर काम कर रहे थे वही करनाल में देर रात से बारिश भी चल रही थी दुकान की नीव कमजोर होने के कारणदुकान का लेंटर गिर गया ! दूकान में काम कर रहे मजदूरों के अलावा एक बच्ची भी अपने पिता के साथ वाह मौजूद थी जो मलबे में दबने से मर गई !

अस्पताल में तीनो को मृत घोषित कर दिया गया है ! डीएसपी शकुंतला ने बताया की घटना की सुचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया था

इस हादसे में तीन की मौत की हो गई है। स्थानीय पार्षद सुजाता अरोड़ा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.