2 अगस्त, 2017 दिन बुधवार को द मिलेनियम स्कूल में प्री-प्राईमरी से आठवीं कक्षा तक राखी बनाओ गतिविधि का आयोजन किया गया। यह गतिविधि विशेष रूप से सीमा पर तैनात फ़ौजी भाईयों के लिए रखी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एफ.एम रेडियो के आर.जे. और द मिलेनियम स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जोगाई उपस्थित रहे। सबसे पहले आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत परम्परागत विधि से तिलक लगाकर किया गया। जिन विद्यार्थियों द्वारा फौजी भाइयों के लिए राखियाँ बनाई गई उनकी राखियों को, हस्तलिखित संदेशों को और वीडियो संदेशों को एफ.एम. रेडियो के माध्यम से फ़ौजी भाईयों तक पहुँचाया जाएगा जो सीमा पर तैनात होकर रात-दिन देश रक्षा करते है।
प्रधानाचार्य संजय जोगाई के द्वारा सभी विद्यार्थियों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने फ़ौजी भाईयों तक प्रेम का संदेश राखी के माध्यम से उन तक पहुचाएँ ताकि उन्हें अहसास हो कि हम उनके साथ है। अंत में प्रधानाचार्या ने आए हुए सभी अतिथियों को, फ़ौजी भाईयों को, सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी और धन्यवाद दिया।