करनाल बारिश के चलते मकान पर गिरा पेड़ ,वकिलपुरा सदर बाजार करनाल की घटना ! भारी भरकम सालो पुराना पीपल का पेड़ गिरा मकान पर ,गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा ऊपर वाले कमरों में कोई नहीं था नहीं बड़ा हादसा हो सकता था ! सदर बाजार के वकीलपूरा इलाके में स्थित वर्षों पुराना विशालकाय पीपल पेड़ अचानक जड़ से उखड़ कर धराशाई हो गया। विशाल पेड़ के उखड़ने से कई लोग बाल-बाल बचे।
आसपास के कुछ मकानों को पेड़ गिरने से नुकसान पहुंचा है। आसपास के लोगों को शोर मचाकर हटाया वरना बड़ी अनहोनी टल नहीं सकती थी घटनास्थल पर काफी देर अफरा-तफरी मची रही। वर्षों पुराना पीपल का पेड़ बुधवार सुबह अचानक जड़ सहित उखड़कर धराशाई हो गया । रिहायशी क्षेत्र में बीच सड़क पर गिरे विशाल पेड़ के चपेट में तो कोई नहीं आया पर लोग बाल-बाल बचे।
मान्यता के अनुसार पीपल पेड़ में जल चढ़ाने की परंपरा है। इसका निर्वाह वर्षों से लोग करते आ रहे हैं। बताया जा रहा है जल चढ़ाने के साथ दूध, घी, गुड़ सहित अन्य चीजें भी पीपल वृक्ष में चढ़ाई जाती है। इस कारण पेड़ सड़ने-गलने लगता है। जड़ें भी कमजोर हो जाती है।