ग्लोबल इंस्टीच्यूट आफॅ इन्फरमेशन टैक्रोलोजी करनाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्थान में पौधारोपण व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के सी.ई.ओ. श्री कर्मवीर जांगड़ा ने स्वंय पौधारोपण कर किया।
उन्होंने छात्र व युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पुरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पीडि़त है जिसके कारण मौसम में असमान्य परिवर्तन हो रहे हैं इनसे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है पौधारोपण। पौधे कार्बनडाई आक्साईड जैसी जहरीली गैस को पीकर आक्सीजन रुपी अमृत प्रदान करते हैं, उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष लाखों पौधे लगाए जाते हैं लेकिन देखभाल के अभाव में बहुत कम पौधे बचते हैं उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पौधारोपण के साथ निरन्तर उनकी देखभाल भी की जाती है इसके अतिरिक्त संस्थान के डायरैक्टर मास्टर सतीस धीमान व ओमवीर जी ने भी पर्यावरण विषय पर अपने-अपने विचार दिए।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान में पौधारोपण विष्य पर प्रश्रोतरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध लेखन में गीतांजलि ने प्रथम, साहिल जांगड़ा ने द्वितिया व आरती शर्मा ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रश्रोतरी में र्निमल रानी ने प्रथम गीता शर्मा ने दुसारा व किरण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भुमिका संस्थान की डारैक्टर रानी बाला ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर निर्मल रानी, अपेक्षा हंस, राकेश, रविन्द्र, प्रवीन जांगड़ा, गीताजंलि, साहिल, जांगड़ा, विक्की भंडारी, जरनैल सिंह भुल्लर, लखविन्द्र सिंह, जसप्रीत व नव आशा प्रभात एजुकेशनल व वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।