जाट महासभा की ओर से जाट भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में पार्क अस्पताल से पहुंचे विशेषज्ञ डाक्टरों ने लगभग 70 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर का शुभारंभ जाट महासभा के प्रधान जोगिंद्र लाठर ने किया। कैंप में नेत्र रोग, हड्डी रोग, दंत रोग से पीडि़त लोगों की जांच की गई।
डाक्टरों ने ब्लड शुगर व बीपी की जांच करते हुए लोगों को सलाह दी कि अगर आप रक्तचाप और शुगर को नियंत्रित रखने के लिए दवाइंयों का सेवन कर रहे हैं तो नियमित रूप से दवाईं लें। लापरवाही करने से शरीर को बड़े रोग घेर सकते हैं। प्रधान जोगिंद्र लाठर ने कहा कि जाट महासभा की ओर से आज यह पहला कैंप लगाया गया है।
आगे भी समय-समय पर फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। मानवता की सेवा के उद्देश्य के साथ जाट महासभा कार्य करेगी। कैंप में डा. केशव गोयल, डा. सोनल, डा. रोहित, डा. सोमया व डा. दीपक शर्मा ने मरीजों की जांच की। इस अवसर पर जाट महासभा के सचिव सुरजीत नरवाल, सह सचिव बलवान सिंह, रामकुमार चहल, बलकार संधू, अमर सिंह मलिक, रणजीत मान, यादराम यादव व धर्मपाल नरवाल मौजूद रहे।