हरियाणा सरकार द्वारा जोगी समाज को घुमंतू समाज में मिलाने पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है। समाज के लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल, अखिल भारत वर्षीय नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम भारद्वाज व प्रांतीय अध्यक्ष अनूप जोगी का आभार व्यक्त किया है।
शनिवार को कमेटी चौक पर लड्डू बांट कर जोगी समाज के प्रतिनिधियों ने खुशियां मनाई। इस मौके पर अखिल भारत वर्षीय नाथ समाज के युवा प्रदेश प्रधान पवन जोगी ने कहा कि कैबिनेट में राजीव जैन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर वंचित समाजों को मुख्यधारा में लाने का जो प्रयास किया गया है वह मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि जोगी समाज समाज सदा भारतीय जनता पार्टी का ऋणी रहेगा। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनहित के कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष पवन जोगी अमृतपुर, युवा जिला अध्यक्ष डॉ कृष्ण जोगी बुटाना, मुकेश कैरवाली, अतर सिंह, पृथ्वी नडाना, ईशम सिंह सिकरी, डॉ रकम सिंह, देवेन्द्र उचाना, राम पाल उचाना, राम निवास पतनपुरी, ड़ॉ वैजनाथ, सुनील जोगी बुटाना, रोहताश चोहान, ब्लाक समिति सदस्य प्रतिनिधि रोहताश ढाकवाला जोगी, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र टापू , देवेन्द्र उचाना व रामपाल
उचाना मौजूद रहे।