करनाल। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। यदि सरकार ने 10 मार्च 2018 को हुए समझौते को लागू नहीं किया तो छह मार्च को आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। आज अध्यक्षता जिला प्रधान रूपा राणा ने की व संचालन जिला सचिव बिजनेश राणा ने किया।
रूपा, बिजनेश व राकेश ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर आठ फरवरी से धरने प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन सरकार ने एक महीने बाद दो मार्च की वर्करों के बड़े प्रदर्शन के बाद वार्ता के लिए बुलाया। लंबित मांगों में वर्कर्स को मजदूर की श्रेणी में शामिल किया जाये। हैल्पर्स को भी अकुशल मजदूर माना जाए। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 व 750 की बढ़ोतरी सित बर से केंद्र सरकार का बकाया मानदेय वर्कर्स व हेल्पर्स को तुरंत मिले।
हैल्पर्स से वर्कर व वर्कर से सुपरवाइजर में पदोन्नति 50 प्रतिशत हो व केवल सीनियरिटी के आधार पर हो। वर्कर्स- हैल्पर्स को गर्मी-शर्दी असल मे छुट्टी दी जाए। वर्कर्स व हैल्पर्स की मृत्यु पर परिवारजनों को 3 लाख रुपये एक्सग्रेसिया लाभ मिले। पेंशन सहित रिटायमेंट लाभ मिले। निर्णय अनुसार 2 साल से अटका केन्द्रों का किराया जारी हो शामिल हैं।
इस अवसर पर रूपा राणा, मंजू बवेजा, राकेश, सुनीता, संगीता, बिजनेश, ममता, सुषमा, कमला, रेखा, सतपाल सैनी, ओपी माटा, सुशील गुर्जर, रोशन गुप्ष्ता, सर्वेश राणा, रीना सरोज, ज्ञान देवी, ललिता, अंग्रेजो, नीलम, कांता, अमरजीत कौर व सुदेश ने वर्करों को संबोधित किया।