घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने किसानों के खेतों से पानी की निकासी की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मंगलवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ दाहा गांव के किसानों के खेतों में जाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि इस समस्या के निदान के लिए दो दिनों में कोई न कोई उपाय किया जाए और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 8 मार्च को एक बैठक की जाएगी।
विधायक ने दाहा गांव के किसानों की खेतों से पानी की निकासी की मांग को जायज मानते हुए आज अधिकारियों की टीम के साथ किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि बरसात के साथ-साथ गांव का पानी दाहा गांव की सैंकड़ो एकड़ जमीन ऐसी है जिसमें पानी जमा हो जाता है परंतु उस पानी की निकासी नहीं होती जिसके कारण किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल खराब हो जाती है, किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस मांग को लेकर पिछले कई वषोँ से किसान अधिकारियों व जन-प्रतिनिधियों से मिलते रहे हैं।
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने किसानों को आश्ववासन दिलाया कि उनकी इस मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए मौके पर सिंचाई विभाग, नगरनिगम, पीडबल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है जोकि इस समस्या का हल शीघ्र ही निकालकर आगामी कार्यवाही करेंगे। उनका प्रयास है कि आने वाले बारिश के मौसम में इस समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने इसके पश्चात अधिकारियों के साथ उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत भी की।
इस अवसर पर एडवोकेट धीरज खरकाली, पार्षद नीलम व राजेन्द्र सिरसी, जसमेर सिंह, परमवीर, रमेश शर्मा, कली राम, मंडल अध्यक्ष विनोद त्यागी तथा जोगिन्द्र राणा उपस्थित थे।