करनाल की इंद्री अनाजमंडी में जय भारत युवा मंडल एवं सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन की ओर से सजदा कार्यक्रम आयोजित किया गया ! मुख्यातिथि के तौर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता डिपो-जनेसरो निवासी महिला बाला देवी ने की। चोपड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजक जय भारत युवा मंडल के अध्यक्ष एवं उड़ाना के सरपंच सुरेंद्र, फाउंडेशन अध्यक्ष सुनील जागलान, नपा चेयरपर्सन शिवानी गोयल मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड सिगर रिद्धम रुहानी व मेरे यार सुदामा की मुख्य गायिका विधि देशवाल, इशा पांचाल ने शहीदों पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सभी में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली सैंकड़ों लड़कियों व महिलाओं को मुख्यातिथि एवं आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। कांता वर्मा ने महिलाओं पर आधारित कविता पेश की।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि पुस्तक हरियाणा की बेटियां को लांच किया। इस पुस्तक में समाज में अलग मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं व लड़कियों की कहानियों, जीवन संघर्ष व उनकी सफलता का उल्लेख किया गया है। चोपड़ा ने पुस्तक में जिन लड़कियों के बारे में लिखा है उनमें से स्मृति गौतम, विधि देशवाल, रितु कश्यप बीबीपुर व परमजीत को किरण चोपड़ा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लड़कियों व महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।