उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रे सिंग के माध्यम से 3 मार्च को करीब 307 करोड़ 36 लाख रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिनमें 22 करोड़ 64 लाख रूपये के 7 विकास कार्यो का उद्घाटन तथा 8 विकास कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा,जिन पर 286 करोड़ 36 लाख रूपये खर्च होंगे। स्थानीय स्तर पर यह कार्यक्रम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रात: करीब 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 मार्च रविवार को करनाल के नागरिकों को 307 करोड़ 36 लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे, जिनमें बालपबाना गांव में 3 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से बने 33 केवी के सबस्टेशन, 7 करोड़ 60 रूपये की लागत से बने गांव बल्ला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा कर्मचारियों के क्वार्टस, असंध में करीब 3 करोड़ रूपये की लागत से बने लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह, गांव निगदू में गीता विद्या मंदिर के पास से 1 करोड़ 19 लाख रूपये की सडक़, गांव गोंदर में 1 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनी सडक़ तथा कुंजपुरा में 1 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से बने बस अड्डे तथा 3 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से मधुबन में बने स्पेशल होम के भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा।
इसी प्रकार उपायुक्त ने बताया कि इंद्री में 7 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीवरेज प्लांट, 2 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से बनने वाली जुंडला से बांसा तक की सडक़, 15 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से करनाल-रम्बा-इंद्री-लाडवा की फोरलाईन सडक़, 175 करोड़ रूपये की लागत से चिढ़ाव मोड़ से कैथल तक की सडक़ की फोरलाईनिंग, 7 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से करनाल-काछवा-साम्बली-कोर की फोरलाईनिंग सडक़ का सुधारीकरण व विस्तारीकरण, 9 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से करनाल-रम्बा-इंद्री-लाडवा सडक़ पर डब्ल्यू जे सी पर पुल व 50 करोड़ रूपये की लागत से कोहण्ड-मुनक-सालवन-असंध रोड़ ओवर ब्रिज तथा 2 करोड़ 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मखाली से हांसू माजरा की सडक़ के निर्माण कार्य तथा बसताड़ा गांव में 17 करोड़ 92 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा।