दयाल सिंह कॉलेज करनाल मे नवनियुक्त प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर ने पदभार संभाला। डॉ चंद्रशेखर 1989 से दयाल सिंह कॉलेज करनाल के जीव विज्ञान विभाग मे कार्यरत है और वर्तमान मे जीव विज्ञान एवं फ़ोरेंसिक सांइस के विभागाध्यक्ष के रूप मे कार्य कर रहे थे।
अपने 30 वर्षों के कार्यकाल मे अध्यापन कार्य के साथ साथ कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों मे सक्रिय भूमिका निभाई। सितम्बर 2017 मे कॉलेज के NAAC निरीक्षण के दौरान डॉ शेखर ने को-ओडिनेटर की भूमिका का निर्वहन करते हुए कॉलेज के सभी स्टाफ़ सदस्यों के सहयोग से कॉलेज के लिए ‘ए’ ग्रेड हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।
डॉ चंद्रशेखर ने अध्यापन कार्य के साथ साथ अनेक राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन कर शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। डॉ चंद्रशेखर की 16 राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इस दौरान डॉ शेखर ने अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों मे शोध पत्र प्रस्तुत किये। इन्होंने अनेकों संगोष्ठियों मे अपने व्याख्यान से विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को लाभान्वित किया।
डॉ शेखर के अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके है। हाल मे भी डॉ चंद्रशेखर अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट से जुड़े हुए है।वे एक सक्रिय समाजसेवी है।इस अवसर पर चौ देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के पूर्व कुलपति डॉ राधे श्याम शर्मा, दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के जनरल मैनेजर प्रोफेसर बी आर गुलाटी, दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के कार्यालय से श्री विवेक अरोड़ा,गुरू नानक खालसा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ धालीवाल, डी ए वी शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राकेश संधू, पूर्व विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप मे डॉ हरभजन सिंह ,खालसा कॉलेज से डॉ रामपाल सिंह व कॉलेज स्टाफ़ के शिक्षक व ग़ैर शिक्षक वर्ग ने बधाई व शुभकामनायें दी।