इनरव्हील क्लब, करनाल मिड टाऊन ने आज दिनांक 28.02.2019 को चेयरमैन श्रीमती रचना अग्रवाल ने आकर अपनी उपस्थिति में ‘सेंट कबीर पब्लिक’ स्कूल में एक ‘वैंडिग मशीन’ और ‘इनसिनरेटर’ लगवाया। जिससे आज के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य होगा।
नीलोखेड़ी में ‘तपन रिहैबिलिटेशन सैन्टर’ में दो बैड व दो अल्मारी दी। इससे वहां पर रहने वाले शारीरिक एंव मानसिक रुप से कमजोर (दिव्यांगो) को अपनी दिनचर्या में सहायता मिलेगी।
नीलोखेड़ी के बाद 24 कैरेट रैस्टोरैंट में सभी ‘इनरव्हील सदस्यों’ के साथ एक मीटिंग की और जुलाई से लेकर अब तक के लिए किए गए कार्यों के विषय में जानकारी दी और क्लब की चेयरमैन रचना अग्रवाल जी ने किए गए कार्यों की भूरि-2 प्रशंसा भी की।
क्लब की प्रधान श्रीमती परिणीता कपूर व सैक्रेटरी मीनाक्षी शर्मा ने अपनी चेयरमैन का स्वागत किया। सरोज पराशर ने रचना जी का परिचय दिया। अनिता मनचन्दा ने धन्यवाद किया। मंच का संचालन पूर्व प्रधान अंजु शर्मा ने किया।
इसी मीटिंग में सदस्य श्रीमती दीपा चावला, श्याम मक्कड़, कमल पासी, भोली वधवा, मधु गुप्ता, अंजु कपूर, सुरेन्द्र कौर एवं इन्दु भण्डारी जी उपस्थित रही।