- आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए सरकार : संधू
युवा इनेलो की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। युवा जिला अध्यक्ष सुरजीत संधू के नेतृृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड से कमेटी चौक तक शांतिपूर्ण मार्च निकालते हुए शहीद जवानों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। सुरजीत संधू ने कहा कि जवानों की शहादत का बदला केंद्र सरकार को लेना
होगा।
पाकिस्तान का आतंकी चेहरा कई बार दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए। देश का प्रत्येक युवा जवानों का हौंसला बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि
युवा इनेलो की मांग है कि सरकार शहीद हुए जवानों के परिवारों की ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद करे।
इस अवसर पर राजीव गोंदर, मोहित राणा, मनु राणा, सुरजीत रोड़, मप्पल पहलवान, सरविंद्र संधू, विशाल मान, उत्तम, दिलावर बिर्चपुर, लक्ष्मण वैरागी, रविंद्र, संदीप बांबा, सुरेंद्र ढाबला, लाला चिड़ाव राजू नरूखेड़ी, सोनू पहलवान, राजेश पहलवान, रमेश पहलवान, मन्नी संधू, प्रदीप कुमार व मुलतान कैमला मौजूद रहे।