हरियाणा की राजनीति में भाई और बहन का रिश्ता टूट गया है, इसके साथ ही राज्य में नया राजनीतिक समीकरण सामने आया है ! इनेलोे के दावों के विपरीत बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उनके साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है !
बसपा ने शनिवार को इंडियन नेशनल लोकदल से गठबंधन तोड़ने और भाजपा के बागी सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) से गठजोड़ करने का ऐलान किया है ,वही दूसरी तरफ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बसपा सु्प्रीमो मायावती से अपने रिश्ते की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाई-बहन का रिश्ता नहीं टूटा करता !
चुनाव से पहले बसपा से गठजोड़ टूटने से इनेलो को तगड़ा झटका लगा है, इससे पहले बसपा का दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर महागठबंधन बनने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन चर्चाओं से अलग हरियाणा की राजनीति ने एक बार फिर करवट ली है !
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कल शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांन्फेंस मेें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ अपने समझौते को तोड़ने का ऐलान कर दिया ,वही बसपा ने कुरुक्षेत्र से भाजपा के बागी सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ गठबंधन करने की घोषणा की, यही नहीं, दोनों दलों ने लोकसभा एवं विधानसभा के लिए सीटों का भी बंटवारा कर दिया है !