करनाल के नीलोखेड़ी से विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तरावड़ी में पीडबल्यूडी का विश्राम गृह बनाने की घोषणा की थी जिसको उन्होंने मंजूरी दे दी है, तरावड़ी में अब शीघ्र ही अब 2 मंजिला विश्राम गृह बनाया जाएगा !
इस विश्राम गृह के लिए 0.865 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पीडबल्यूडी विश्राम गृह में 1 सीएम सूट, 2 वीआई सूट, 3 ऑफिसर रूम, 1 कांफ्रैंस हॉल, 1 ड्राईंग रूम, 1 डाईनिंग, 1 किचन व शौचालय तथा ड्राईवर वे सेवादारों के लिए अलग से कमरें बनाए जाएंगे ! इस पर शीघ्र ही कार्य आंरभ हो जाएगा !
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पहले भी तरावड़ी हल्के को कई बड़ी सौगातें दे चुके है ,सालों पुरानी नीलोखेड़ी हल्का वासियों की तकरीबन सभी मांगे पूरी हो चुकी है !