कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रधानाचार्य श्री मंतोषपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहन करके किया गया । उसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । यह कार्यक्रम कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित किया गया ।
जहां दूसरी कक्षा के बच्चों ने देश भक्ति गीत पर डांस किया और वही देशभक्ति पंजाबी और हिंदी गीत प्रस्तुत किए और कक्षा पहली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर भाषण और डांस प्रस्तुत किया वही कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए जैसे सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और चंद्रशेखर आदि।
वहीं अन्य कक्षाओं ने भी देश भक्ति गीतों पर डांस प्रस्तुत किया बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति को देख कर स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उसके महत्व के बारे में बताया और साथ ही कहा कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन उन्हें करना चाहिए। अंत राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।