हांसी रोड स्थित कर्ण पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय वोटर दिवस के साथ-साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मलिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सामाजिक और राजनीतिक परिवेश में बढ़ते प्रदूषण को यदि साफ करना है तो हमें अपने वोट के अधिकार के साथ-साथ संविधान को बारीकी से समझना होगा।
मलिक ने बच्चों को कहा कि आप ही कल के भावी नेता है और आप सबको अपने वोट की ताकत को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बेरोजगारी, गरीबी, बढ़ती जनसंख्या, मजदूर व कमेरा वर्ग के शोषण और महंगाई जैसे मुद्दों से जूझ रहा है। इन सबका हल तभी निकल पाएगा जब हम इस बात का प्रण लेंगे कि हम जाति, धर्म या समुदाय से उपर उठ कर अपने प्रतिनिधियों को चयनित करेंगे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कर्ण पब्लिक स्कूल की परंपरा के अनुसार 10वीं की छात्राओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यह शपथ भी ली गई कि सभी भविष्य में होने वाले चुनावों में स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को ही तवज्जो देंगे।
इस अवसर पर विद्यालय छात्र संघ के प्रधान राजीव व तान्या ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर नवज्योत कौर, पूनम, मंजू मदान, विनीता, सलोनी, अंकुर ने भी बच्चों को अपने वोट के अधिकार व उसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रोबिन, अरूण और चीनू को स्टार ऑफ द स्कूल घोषित किया गया।