पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनाल के एनसीसी एयरविंग कैडेट्स ने आज महाविद्यालय ने भरपूर जोश के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की एनसीसी एयर विंग की इकाई “ए-फ्लाइट” के एनसीसी अधिकारी एएनओ फ़्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने शिरकत करते हुए एनसीसी कैडेट्स को “नेशन फर्स्ट -वोट मस्ट’ की भावना के साथ बढ़-चढ़कर मतदान व उसकी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया की एनसीसी कैडेट के रूप में एक ऊर्जावान युवा की भूमिका सिर्फ अपने वोट डालने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि उसे जन जागरण में भी अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान फ्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल ने कैडेट्स को मतदान का महत्व समझाते हुए बताया कि जिन कैडेट्स की 18 वर्ष उम्र हो गई है उन्हें अपना वोट कैसे बनवाया जाए व उसके लिए कैसे ऑनलाइन व् ऑफलाइन अप्लाई किया जाए। कैडेट्स को 1950 टोल फ्री नंबर, ‘ईवीएम’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट ‘वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल” आदि के बारे में प्रेजेंटेशन व वीडियो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
कैडेट्स ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निष्पक्ष व जात-पात से ऊपर उठ कर सक्षम, सबल और सुरक्षित भारत के लिए मतदान करने व इसके बारे में समाज में जनचेतना फैलाने की की शपथ ली।