December 25, 2024
2 (1)

करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज में उच्चतर शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन मे छात्राओं के लिए भविष्य मे रोजगार की संभावनाओं, अवसर एंव क्षेत्र विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का दौर चल रहा है।

विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए डिग्री लेने मात्र से ही काम नही चलेगा। हर कंपनी को उन काबिल उम्मीदवारों की तलाश रहती है जिनके पास डिग्री के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल, आत्मविश्वास, अपने विषय पर अच्छी पकड़, तकनीकी ज्ञान जैसे गुणाो से लबरेज हो। डॉ. आरपी सैनी ने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में समय-समय पर विद्यार्थियों को समय के मांग के अनुसार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए जाते हैं।

महाविद्यालय के कैरियर कांउसलिंग एंव प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ मिनाक्षी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चार दिनों तक चला जिसमे छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए उनके विषय के अनुसार रोजगार के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस मौके पर वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. लवनीश बुद्धिराजा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.