हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ ने मंगलवार को एसडीएम को श्रम एवं रोजगार मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दवा प्रतिनिधियों के शोषण पर रोक लगाने की मांग उठाई। इस मांग पत्र में आठ मांगोंं का जिक्र किया गया है। इस मौके पर आदित्य रावत ने कहा कि श्रम कानून दवा प्रतिनिधियों पर लागू किया जाए।
दवा कंपनियां कर्मचारियोंं को न्यूनतम वेतन भी नहीं दे रही। श्रम कानून का उल्लंघन करके प्रतिनिधियों से काम करवाया जा रहा है। न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए लागू किया जाना चाहिए। दवा प्रतिनिधियों का रोजगार पक्का किया जाए। सुप्रीम कोर्ट का समान काम समान वेतन का आदेश लागू हो। ज्ञापन में दवाइयों से सीएसटी हटाने की मांग भी की गई है ताकि जनता को दवाइयां उचित दामों पर मिल सकें।
इससे पहले दवा प्रतिनिधियों ने महिला आश्रम रोड स्थित कार्यालय में मीटिंग की और अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए। इस अवसर पर आदित्य रावत, संजीत मिश्रा, सचिन सेठ, संदीप वर्मा, हनी, सोनू, विनोद कुमार, वनीत, एसएस राणा, सुलक्ष, चिराग, जयप्रकाश, अनिल, मनोज, धीरज, दविंद्र, कर्ण व अहसान मौजूद रहे।