मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को स्थानीय विश्राम गृह में चल रही भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे और मोर्चा के प्रतिनिधियों से बातचीत की और सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर मोर्चा प्रदेश प्रभारी रविश, जिला अध्यक्ष सतीश राणा व जिला महामंत्री नरेन्द्र गौरसी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच में पाकर उनका अभार प्रकट किया और कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए गन्ने की फसल का भाव 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने तथा गांव में लाल डोरा का क्षेत्र बढ़ाने व गन्ने की बकाया पेमेंट की अदायगी करवाने से प्रदेश का किसान खुश है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को ओर अधिक प्रचार-प्रसार करेगें।