करनाल साध्वी देवा शादी में गोली चलाने का मामला ,January 20 तारीख को साध्वी को मिली थी जमानत ,जमानत पर आने के बाद पहली बार मिडिया के सामने आई साध्वी – आज कोर्ट में पेशी पर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आई थी साध्वी – हादसे में महिला की हुई मौत पर जताया अफ़सोस और मानी अपनी भी गलती ,लेकिन साध्वी और बंदूक के रिश्ते पर पूछे गए सवाल पर साध्वी का बड़ा ब्यान ,कहाँ भगवान कृष्ण और देवी देवताओं के पास भी तो होते थे शस्त्र , सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्रो का होना भी जरुरी लेकिन बगैर किसी वजह के हथियारों का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए –
गौरतलब है की करीब तीन महीने पहले 15 नवंबर को एक शादी समारोह में साध्वी और उनके साथ आये समर्थकों द्वारा डी जे पर जमकर गोलियां चलाई थी जिसमें एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी वही दो लोग घायल भी हो गए थे जिसके बाद साध्वी देवा और उनके समर्थकों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और करीब साध्वी दो महीने तक जेल में भी रही वही पिछले महीने की 20 तारीख को साध्वी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई ! लेकिन जमानत होने के बाद भी साध्वी का जलवा अभी भी कम नहीं होता नजर आ रहा है ! आज भी साध्वी पेशी पर करनाल कोर्ट में उसी रुबाब से बड़ी संख्या में अपने समर्थको के साथ पहुँची ,देखने से ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा था की साध्वी को जरा सा भी अफ़सोस है इस हुए हादसे का लेकिन जमानत मिलने के बाद पहली बार मिडिया से बातचीत में साध्वी ने हुए हादसे में महिला की मौत पर अफ़सोस जाहिर किया ,सुनिये क्या कहाँ साध्वी ने !