पूरे भारत मे चर्म रोगों से सम्बंधित जानकारी देने के उद्देश्य से की गई है पहल, डाक्टर बोले ऐसी पहल समाज के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।
नई दिल्ली से करीब 10 दिन पहले शुरू हुआ रथ आज करनाल पहुंचा।इस रथ का उद्देश्य चर्म रोगों के सम्बंध में पूर्ण जानकारी आम आदमी तक पहुंचाना है जो चर्म रोगों से सम्बन्धित बीमारियों को हल्के में लेते और फिर उन्हें इसके लिए महंगा इलाज और काफी कुछ दांव ओर लगाना पड़ता है।करनाल पहुंचने पर इस रथ का स्वागत आईडीवीएल के प्रदेश अध्यक्ष व करनाल के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर गौरव भास्कर, कल्पना चावला मेडकिल कालेज के निदेशक डाक्टर सुरेन्द्र कश्यप व प्रदेश सचिव डाक्टर मीनू गांधी ने किया।
इस मौके पर करनाल के सभी चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद रही।कल्पना चावला में चर्म रोग रथ पहुंचने पर बड़ी संख्या में आम लोग वँहा पहुंचे जिन्हें आईडीवीएल के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर गौरव भास्कर व प्रदेश सचिव डाक्टर मीनू गांधी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि चमड़ी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा हमें इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए।
डाक्टर मीनू गांधी ने लोगो को बताया कि हमें बिना डॉक्टरी सलाह के चर्म रोग या एलर्जी से सम्बंधित कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ये हमारे शरीर को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।डाक्टर गौरव भास्कर ने कहा कि आजकल बाजार में कुछ दवाइयां प्रचलित है जिनसे किसी भी तरह का चर्म रोग ठीक होने का दावा किया जाता है जोकि सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि इन दवाइयों में स्टेरॉइड्स मिला होता है जोकि बीमारी को ठीक नहीं करता बल्कि कुछ समय के लिए दबाने का कार्य करता है जिसके बाद चर्म रोग और अधिक विकराल रूप ले लेता है।डाक्टर भास्कर ने कहा कि इसलिए हमें कम से कम चर्म रोग से सम्बंधित कोई भी इलाज बिना डॉक्टरी परामर्श के नहीं लेना चाहिए। अंत मे कल्पना चावला मेडिकल कालेज के चर्म रोग विभाग की प्रमुख डाक्टर निधि कामरा ने आईडीवीएल की ओर से आई टीम को बधाई संदेश दिया व जनता को बड़ा सन्देश देने वाले इस भारत भृमण कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी।