आज करनाल के मेरठ रोड स्थित शुगर मिल में परिवहन विभाग के आयुक्त व अतिरिक्त प्रधान सचिव धनपत सिंह मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।उनके पहुंचने पर विशिष्ट अतिथि जीएम रोडवेज करनाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।धनपत सिंह परिवहन विभाग करनाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे जंहा सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से मुख्यातिथि धनोट सिंह व जीएम रोडवेज करनाल प्रदुमन सिंह द्वारा ट्रेक्टर-ट्रालियों व ट्रक आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई।
वरिष्ठ आईएएस व परिवहन आयुक्त धनपत सिंह ने इस मौके मीडिया व आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों का रिकार्ड देखें तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है लेकिन हमारे लिए ये काफी नहीं है क्योंकि अभी भी सड़क हादसों में मरने वालों का आंकड़ा हजारो में है जिसे कम से कम करने के लक्ष्य से परिवहन विभाग हरियाणा हर माह नए नए जागरूकता कैम्प लगाकर लोगो को इस सम्बंध में जानकारी देने का प्रयास कर रहा है कि वाहन चलाते वक्त उन्हें किस किस चीज का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए जिसमें वो लगातार सफलता हासिल कर रहे है।
वंही करनाल में दस साल से अधिक पुराने वाहनों पर पूछे गए सवाल पर परिवहन आयुक्त ने कहा कि हरियाणा में गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत में 10 साल से अधिक पुराने चल रहे वाहनों पर अधिक सख्ती है लेकिन अन्य इलाकों जिनमे करनाल भी शामिल है में अभी अधिक सख्ती नहीं कि जाएगी।उन्होंने कहा कि अभी हम अन्य इलाकों में वाहन चालकों को समय दे रहे है कि वो अपने वाहनों को बदल लें।
वंही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे करनाल बस स्टैंड के जीएम प्रदुमन सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से जिस तरह करनाल परिवहन विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग कार्य कर रहा है उससे सम्भवतः ही सड़क दुर्घटनाएं रोकने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने जिस तरह से अपने सम्बोधन में आने वाले समय मे सड़क सुरक्षा के मद्देनजर और अधिक कार्यक्रम करने और बजट आने की बात कही है उससे समझा जा सकता है कि प्रदेश सरकार रोजाना बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर गम्भीर है।
इस मौके पर एसएचओ ट्रैफिक शमशेर सिंह, परिवहन विभाग करनाल की ओर से सहायक सचिव सतीश कुमार, उप निरिक्षिक जोगेंद्र ढुल, रविंदर कुमार, शुगर मिल करनाल से कैन मैनेजर वज़ीर बेनीवाल, बलवान मालिक, रमन मिड्डा व सोनू बत्रा सहित बड़ी संख्या में किसान व वाहन चालक मौजूद रहे जिन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह व बस स्टैंड के जीएम प्रदुमन सिंह ने सड़क सुरक्षा के सम्बंधित जानकारी देकर सम्बोधित किया।