हांसी रोड स्थित कर्ण पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। सेंटा के रूप में अपने ही सहयोगी को देखकर नन्हें मुन्हे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सेंटा ने बच्चों को उपहार वितरित किए। बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य करते हुए खूब मस्ती लूटी।
विद्यालय के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मलिक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस भाईचारे, प्रेम और एक-दूसरे को सहयोग करने का त्यौहार है। सेंटा द्वारा उपहार दिए जाने के पीछे तर्क को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें दूसरों विशेषकर जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए तभी क्रिसमस मनाने का औचित्य होगा।
उन्होंने कहा कि त्यौहार किसी एक धर्म, जाति या समुदाय से नहीं बंधे होते। भारतवर्ष की संस्कृति की यही खूबी है कि यहां लोग मिलजुल कर श्रद्धापूर्वक सभी त्यौहारों को उत्सव के रूप में मनाते हैं। मलिक ने कहा कि आज समाज में भाईचारे की जरूरत को समझते हुए आपसी सौहार्द बनाना होगा। इस अवसर पर बच्चों ने ईसा मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।