डिटैक्टिव स्टाफ करनाल के इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र राणा को गुप्त तरीके से गैस सिलैण्डरों से अवैध तरीके से गैस निकालकर बेचने वाले कारोबारी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही उन्होनें ए.एस.आई. रणबीर सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर संबंधीत स्थान पर छापामारी करके आरोपीयों को पकड़ने के लिए रवाना किया।
रणबीर सिंह द्वारा श्री विनोद कुमार खादय एवं आपूर्ति निरीक्षक इन्द्री को भी इसकी सुचना दी व रेडींग टीम के साथ ले लिया। जिनकी मौजुदगी में रघुबीर सिंह पुत्र नरसिंह वासी गांव बतान खेड़ी थाना इन्द्री की भादसौं चैंक पर स्थित करियाणा की दूकान पर छापमारी की। जिसमें आगे करियाणा की दूकान थी और पिछे वह सिलैण्डरों से गैस निकाल कर छोटे सिलैण्डरों में भर रहा था, जिसे मौके पर ही रंगे हाथों काबु किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 04 बड़े सिलैण्डर जो घरों की रसोईयों में उपयोग किए जाते हैं और 05 छोटे सिलेण्डर बरामद किए गए। इसके साथ ही उसके कब्जे से सिलैण्डर से गैस निकालने के लिए प्रयोग किए जाने वाले 05 निपल, दो चाबी, सिलैण्डर का वजन करने के लिए उपयोग में आने वाला एक इलैक्ट्ानिक कांटा और काफी संख्या में प्लासटिक रिंग बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 336,420 भा.द.स. व आवष्यक वस्तु सेवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 26.12.18 को माननीय अदालत के सामने आरोपी को पेष किया जाएगा।