जिला करनाल ब्राह्मण सभा की नई कार्यकारिणी ने मंगलवार को ईमानदारी, निष्ठा और पद की गोपनीयता बनाए रखते हुए काम करने की शपथ ली। इससे पहले हवन यज्ञ कर ब्राह्मण समाज के विकास, भाईचारे और देश में सुख शांति की कामना की गई। पदाधिकारियों और बुजुर्गों ने जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।
शपथ लेने वाले पदाधिकारियों में जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता, उपप्रधान बृजभूषण कोयर, महासचिव सुशील कौशिक घरौंडा, सचिव राजपाल जुंडला, कोषाध्यक्ष मुकेश मूनक, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सालवन, रणबीर बल्ला, विरेंद्र
खेड़ीनरू, शीशपाल कारसाडोड, आशीष करनाल, संजय राजेपुर शामिल रहे। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि वर्ष 1973 में ब्राह्मण धर्मशाला की स्थापना की गई थी।
इसी वर्ष से जिला करनाल ब्राह्मण सभा कार्य करती आ रही है। ब्राह्मण समाज के विद्वान लोगों से विचार विमर्श और सहयोग से ब्राह्मण धर्मशाला का भव्य निर्माण करवाया गया। समय के साथ-साथ ब्राह्मण धर्मशाला में बहुतेरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी नवीनकरण कार्य करना, महापुरुषों की जयंती और पुण्य तिथि पर सभाएं करना तथा समाज की मदद करने के कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता को फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। इस अवसर पर कोआपरेटिव सोसाइटी बड़ौता की निदेशक उर्मिला शर्मा, धर्मपाल गोंदर, हवा सिंह सरपंच मूनक, मित्रपाल सरपंच सालवन, सुरेंद्र भूषण पूर्व सरपंच समौरा, विजेंद्र राहड़ा, वेद राजेपुर, बिट्टू निगदू, राजकुमार घीड़, पे्रम टापू, संदीप बल्ला, सुरेंद्र बल्ला, मेघराज अलीपुरा, धर्मबीर कोहंड, रोशन सरपंच अलीपुरा, ब्रह्मदत्त घोघड़ीपुर, प्रेमचंद तरावड़ी व रामबाबू बाहरी आदि मौजूद रहे।